सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

जनपद में चलाये जा वाछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना फलावदा पुलिस द्वारा अभियुक्त पप्पू उर्फ सुनील पुत्र राजे उर्फ राजाराम निवासी ग्राम गुडम्ब थाना फलावदा मेरठ वाद स0 706/2022 मु0अ0सं0 16/14 धारा 323/353/332/504/506 भादवि न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज (जू0डि0) त्वारित न्यायालय मेरठ 2. वारंटी पप्पल उर्फ अनिल पुत्र बनारसी निवासी ग्राम खाता थाना फलावदा जनपद मेरठ वाद स0 397/22 धारा 324 भादवि अ0स0 160/15 न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज (जू0डि0) त्वारित न्यायालय मेरठ महोदय व वाद स0 18673/ 22 धारा 452/354 भादवि अ0स0 80/19 न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज ( जू0डि0) त्वारित न्यायालय मेरठ महोदय चलानी थाना फलावदा मेरठ, को गिरफ्तार कर अग्रिम न्यायिक/विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित मा0 न्यायायल के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1- पप्पू उर्फ सुनील पुत्र राजे उर्फ राजाराम नि0 ग्राम गुडम्ब थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
2- पप्पल उर्फ अनिल पुत्र बनारसी नि0 ग्राम खाता थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 16/14 धारा 323/353/332/504/506 भादवि बनाम पप्पू उर्फ सुनील ।
2. मु0अ0सं0 160/15 धारा 324 भादवि बनाम पप्पल उर्फ अनिल ।
3. मु0अ0सं0 80/19 धारा 452/354 भादवि बनाम पप्पल उर्फ अनिल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ श्री मुनेश कुमार शर्मा थानाध्यक्ष फलावदा जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री हरिओम आर्य थाना फलावदा मेरठ ।
3. हे0का0 1386 शेर सिंह थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
4. का0 2968 सूरज कुमार थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
5. का0 1335 श्याम सिंह थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें