- थाना बहसूमा पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करता अभियुक्त गिरफ्तार | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

थाना बहसूमा पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करता अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 19.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में थाना बहसूमा पर गठित टीम द्वारा मौहल्ला वसी कस्बा बहसूमा से एक नफर अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र कुवंरपाल जाटव निवासी मौ0 वसी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना बहसूमा जिला मेरठ को सट्टा लगाते समय गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से पर्चा सट्टा, 320 रूपये आदि बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध मे थाना बहसूमा पर मु0अ0स0 23/2023 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1. रोहित कुमार पुत्र कुवंरपाल जाटव निवासी मौ0 वसी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना बहसूमा जिला मेरठ । बरामदगी का विवरणः 1.पर्चा सट्टा, 320 रूपये आदि अपराधिक इतिहास 1. मु0अ0स0 147/19 धारा 13 जी एक्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ । 2. मु0अ0स0 95/21 धारा 13 जी एक्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ । 3. मु0अ0स0 23/2023 धारा 13 जी एक्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ । गिरफ्तार करने वाली टीम 1. उ0नि0 श्री अवधेस सिह 2. है0का0 960 नौशाद अली 3. का0 1758 लाखन सिह

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search