सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

मेरठ जोन, मेरठ की 10वीं अन्तर जनपदीय पुलिस (महिला/पुरूष) आर्चेरी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन दिनांकः 20.02.2023 से दिनांक 21.02.2023 तक रिजर्व पुलिस लाईन जनपद मेरठ में किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांकः 20.02.2023 को प्रातः 10:00 बजे मेरठ जोन के जनपदों की समस्त टीमें पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर निर्धारित किट में लाइन-अप हुईं, जिसके उपरांत टीमों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया ।
पूर्वाभ्यास के उपरांत समस्त टीमें टीम मैनेजरों के साथ अपने निर्धारित स्थान पर लाइन-अप हुई । प्रातः 11:00 बजे मा0 मुख्य अतिथि महोदय श्री रोहित सिंह सजवाण ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,मेरठ महोदय का आगमन होने के उपरांत मा0 मुख्य अतिथि महोदय को रेचिट एवं कैप पहनाया गया । इसके उपरांत मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समस्त टीम मैनजरों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत समयः 11:05 बजे मा0 मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी । घोषणा के उपरांत खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करायी गयी, जिसके उपरांत खेल/प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी उक्त प्रतियोगिता के दौरान श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात/ लाईन मेरठ एवं श्री विवेक चन्द्र यादव ,सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन मेरठ उपस्थित रहें ।
प्रतियोगिता के दौरान सर्वप्रथम पुरूष वर्ग में 30 मी॰ डिस्टेंस में जनपद मु0नगर से कान्स0 मनोज कुमार द्वारा 152 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जनपद हापुड से है0कान्स0 अनुज कुमार द्वारा 134 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा जनपद मेरठ से आरमोरर रविन्द्र कुमार द्वारा 121 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायकगण के रूप में श्री संजीव कुमार (केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाईन्स मेरठ कैन्ट मेरठ),कान्स0 अमित कुमार, पुलिस लाईन, मेरठ रहे ।
उदघोषक के रूप में श्री मोहसीन खॉन द्वारा खेल प्रतियोगिता की कमेंट्री की गयी । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक,पुलिस लाईन्स,मेरठ द्वारा सकुशल पूर्ण करायी गयीं । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित अन्य समस्त ईवेंटस कल दिनांकः 21.02.2023 को प्रतियोगिता के समापन पर पूर्ण कराये जायेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें