रविवार, 19 फ़रवरी 2023

शनिवार को वरुण धवन ने महाशिवरात्रि के मौके पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया। इस मौके पर वरुण ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डेविड हलवा चखकर बता रहे हैं कि वो कैसा बना है। वीडियो में कहते हैं- 'पापा, ये हलवा कैसा है जो मैंने महाशिवरात्रि पर बनाया है'
वीडियो शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा- ‘ पापा ने मेरे हलवे का रिव्यू किया। सोशल मीडिया पर डेविड और वरुण का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में डेविड धवन की क्यूटनेस तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपके पापा बहुत क्यूट हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- हमें भी आपके हाथ का बना हलवा टेस्ट करना है। तीसरे यूजर ने लिखा- अपने पापा के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत खास मौका होता है। चौथ यूजर ने लिखा- वरुण आप तो हसबैंड मटेरियल हो।
वर्कफ्रंट की बात करें वरुण जल्द ही स्पाई सीरीज सिटाडेल में सामंथा के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वो बवाल में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।
एक टिप्पणी भेजें