मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मेरठ में आम आदमी पार्टी ने अडानी समूह के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों को देश का सबसे बड़ा महाघोटाला करार दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति से) सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच और अदाणी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अदाणी के साथ-साथ सभी संबद्ध महत्वपूर्ण लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की ।
पश्चिम प्रांत प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा की पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अदाणी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया। लेकिन देश का दुर्भाग्य की प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अदाणी से अपनी दोस्ती निभाते रहे और देशवासियों के साथ विश्वासघात किया।
जनता का ये पैसाअदाणी की कंपनी में एस.बी. आई, पंजाब नेशनल बैंक और एल. आई. सी के माध्यम से निवेश किया गया था लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी खामोश हैं। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा पीएम ने देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतमअदाणी को दे दिए जिसमें रेलवे, एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है. राष्ट्रवाद की आड़ में मोदी- अदाणी भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते।
अदाणी दुनिया के दूसरे नंबर का अमीर बनने के बाद भी भारत के 15 टैक्स देने वालों की सूची में नहीं है। उन्होंने कहा कि एल. आई. सी. 74 हज़ार करोड़ रुपया अदाणी को दिलवा दिया गया, एस बी आई से 35 हज़ार करोड़ रुपया कर्ज़ा दे दिया गया जबकि एक मज़दूर को अगर 35 हज़ार रूपये कर्ज़ा लेना हो तो उसकी चप्पल घिस जाती है।
एक टिप्पणी भेजें