मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा में महिला होमगार्ड ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। जिले के जानसठ कोतवाली में तैनात हेड मोहरर मुजम्मिल के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
बताया गया कि कुछ समय पहले मुजम्मिल सिखेड़ा थाने में तैनात था वहीं पर एक महिला होमगार्ड भी तैनात थी। कुछ समय पहले मुजम्मिल का तबादला जानसठ कोतवाली में हो गया था। इसी दौरान महिला होमगार्ड ने उस पर गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस अधिकारियों ने शिकायत की जांच कराई और इसके बाद अब सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिखेडा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें