मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023


UP:-5 महीने के मासूम बच्चे की मौत के मामले में पिता ने मां और नाना सहित पांच लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई
बागपत के बिनौली थानाक्षेत्र के सिरसली गांव में पांच माह के बच्चे की मौत मामले में बच्चे के पिता ने थाने पर अपनी पत्नी, ससुर सहित पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं बच्चे शरीर पर चोट के निशान भी मिले।जानकारी के अनुसार बीती चार जनवरी को सिरसली गांव में पांच के बच्चे आरव की मौत हो गई थी।
बच्चे के पिता धनोरा टिकरी गांव निवासी प्रदीप पुत्र विनोद ने अपने ससुराल वालों पर बच्चे को मारने का आरोप लगाकर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
इंस्पेक्टर सलीम अहमद ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से बच्चे की मौत होने की पुष्टि हुई। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। बच्चे के पिता प्रदीप ने अपनी पत्नी पवित्रा, ससुर धर्मवीर सहित पांच के खिलाफ 302, 34 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पवित्रा व उसके पिता धर्मवीर को हिरासत में ले लिया।
एक टिप्पणी भेजें