बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

आधार कार्ड आज सभी के लिए लगभग जरूरी हो गया है. जिसके पास भी आधार कार्ड नहीं है वह सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
साथ ही सरकार ने आधार कार्ड से पैन को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने 31 मार्च तक अपने पैन को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा उनका पैन कार्ड 31 मार्च के बाद से बेकार हो जाएगा. यानी आधार की अनिवार्य अब पैन कार्ड के होने का साथ भी जरूरी कर दी गई है.
आधार कार्ड बनाने की शुरूआत हुए 29 सितंबर 2010 को पहले आधार कार्ड को जारी करने के साथ हो गई है. इसे बायोमेट्रिक बनाया गया है. आंखों की स्कैनिंग से लेकर हाथों की सभी अंगुलियों के फिंगर प्रिंट को कैपचर किया जाता है और सरकार के पास यूआईडीएआई के जरिए सभी का डाटा रखा गया है. यह संस्था इसका पूरा संचालन करती है. वेबसाइट के माध्यम से काफी काम किए जा सकते हैं.
एक टिप्पणी भेजें