बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव आज होगा. इसके लिए सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज चौथी बार मेयर के लिए चुनाव कराने की कोशिश होगी, क्योंकि पहले तीन बार यह चुनाव टल चुका है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 10 मनोनीत सदस्यों को वोट देने की अनुमति के फैसले का विरोध किया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस पर कोर्ट ने आप के पक्ष में फैसला सुनाया था और कहा था कि नॉमिनेटेड मेंबर्स को वोटिंग का हक नहीं है.
एक टिप्पणी भेजें