रविवार, 26 फ़रवरी 2023


मेरठ:-पति पत्नी के विवाद को निपटाने के लिए बैठी पंचायत में हुई कहासुनी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव
मेरठ में लिसाड़ी गेट की जाकिर कॉलोनी में पति पत्नी के विवाद को निपटाने के लिए बैठी पंचायत में हुई कहासुनी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना की रहने वाली सायमा की शादी पांच वर्ष पूर्व जाकिर कालोनी निवासी दानिश पुत्र इल्यास के साथ हुई थी। शादी को 5 वर्ष बीतने के बाद भी महिला सायमा को बच्चा नहीं हुआ तो महिला का पति दानिश व उसके परिवार वाले महिला को परेशान करने लगे। पीड़िता के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि महिला का पति अपने परिवार वालों के साथ मिलकर आए दिन मारपीट करने लगा था।
सायमा का आरोप है कि जब वह आरोपी पति और उसके परिवार वालों का विरोध करती तो पति उसे तीन तलाक देने की धमकी देकर डरा देता था। इसी कारण महिला आरोपी ससुराल पक्ष के उत्पीड़न को चुपचाप सहती रही। आरोपियों का कहर बढ़ा तो महिला ने मामले की जानकारी अपने मायके पक्ष के लोगों को दी।
पति-पत्नी का विवाद सुलझाने को बैठी पंचायत में मारपीट-पथराव, VIDEO:पति बोला- शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ, तलाक देकर करूंगा दूसरी शादी
मेरठ4 घंटे पहले
पंचायत में मारपीट-पथराव
मेरठ में लिसाड़ी गेट की जाकिर कॉलोनी में पति पत्नी के विवाद को निपटाने के लिए बैठी पंचायत में हुई कहासुनी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना की रहने वाली सायमा की शादी पांच वर्ष पूर्व जाकिर कालोनी निवासी दानिश पुत्र इल्यास के साथ हुई थी। शादी को 5 वर्ष बीतने के बाद भी महिला सायमा को बच्चा नहीं हुआ तो महिला का पति दानिश व उसके परिवार वाले महिला को परेशान करने लगे। पीड़िता के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि महिला का पति अपने परिवार वालों के साथ मिलकर आए दिन मारपीट करने लगा था।
सायमा का आरोप है कि जब वह आरोपी पति और उसके परिवार वालों का विरोध करती तो पति उसे तीन तलाक देने की धमकी देकर डरा देता था। इसी कारण महिला आरोपी ससुराल पक्ष के उत्पीड़न को चुपचाप सहती रही। आरोपियों का कहर बढ़ा तो महिला ने मामले की जानकारी अपने मायके पक्ष के लोगों को दी।
जानकारी पाकर शनिवार की शाम पीड़ित महिला के परिवार के लोग बातचीत करने के लिए जाकिर कालोनी पहुंच गए और आसपास के लोगों को लेकर एक पंचायत बैठा दी। पंचायत में दानिश व उसके परिवार वालों को भी बुलाया गया। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा।
आसपास के लोगों ने पथराव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देख लिसाड़ी गेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। पति दानिश का कहना है कि उसकी शादी को 5 वर्ष बीत चुके हैं। पत्नी सायमा का इलाज कराकर थक चुका है लेकिन बच्चे नहीं हो रहे। दूसरी शादी कर लूंगा।
एक टिप्पणी भेजें