- अखिलेश के बयान पर आगबबूला दिखे CM योगी, बोले- शर्म तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए, श्रीरामचरितमानस प्रतियों को जलाने पर सपा पर भड़के, हिंदुओ को अपमानित करने का लगाया आरोप, 'यूपी में का-बा' का भी किया जिक्र | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

अखिलेश के बयान पर आगबबूला दिखे CM योगी, बोले- शर्म तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए, श्रीरामचरितमानस प्रतियों को जलाने पर सपा पर भड़के, हिंदुओ को अपमानित करने का लगाया आरोप, 'यूपी में का-बा' का भी किया जिक्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर बहस हुई. सपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिभाषण के दौरान सपा के हंगामे को लेकर कहा, मातृशक्ति की प्रतीक महिला राज्यपाल (आनंदी बेन पटेल) जब सदन को संबोधित कर रही थीं, उस समय नारे लगाना, उनको वापस जाने का कहना, असंसदीय व्यवहार करना कितना सही है? ये प्रदेश की आधी आबादी को अपमान करने जैसा है, जब सालों पहले गेस्ट हाउस कांड में घटना घटी थी, तब भी इनका आचरण सामने आया था. 'लड़के हैं, गलती कर देते हैं' ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे. ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आश्चर्यजनक स्थिति है. इस पर अखिलेश यादव ने रेप के आरोपी चिन्मयानंद का जिक्र करते हुए कहा, ये भी बताएं कि चिन्मयानंद किसका गुरु है? शर्म आनी चाहिए... यह सुनते ही सीएम योगी भड़क गए और अखिलेश की ओर देखते हुए बोले, शर्म तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का भी सम्मान नहीं कर पाए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने तीखी बयानबाजी शुरू हो गई. यह देख सपा और बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे. विवाद बढ़ता देखा स्पीकर ने दोनों पक्षों को शांत कराया. योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में रामचरितमानस को लेकर कहा कि तुलसीदास ने समाज को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चौपाइयों की सही व्याख्या होनी चाहिए. सीएम योगी ने रामायण की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा कि अवधी में ताड़ने का सही अर्थ देखना होता है. लेकिन आज सब अपने हिसाब से ग्रंथों की व्याख्या कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि रामचरितमानस की रचना जिस कालखंड में हुई, तब महिलाओं की स्थिति क्या थी ये किसी से छिपा नहीं है. सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग रामचरितमानस की प्रतियों को जलाकर 100 करोड़ हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं. ऐसी अराजकता को कोई कैसे स्वीकार कर सकता है. उन्होंने कहा कि यूपी राम-कृष्ण की धरती है, जिस पर गौरव होना चाहिए. पोस्टरों में रामचरित मानस का अपमान किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर कैसा व्यवहार किया था, वो जग जाहिर है. उनके नाम से बने संस्थानों के नाम बदल दिए गए. आपने तो घोषणा भी की थी कि हम आएंगे तो बाबा साहब के सभी स्मारकों को हटा देंगे. वहां टैंट हाउस और मैरिज हाउस खोल देंगे. लेकिन आज सामाजिक न्याय की बात करते हैं. बता दें कि यूपी चुनाव के वक्त सिंगर नेहा सिंह राठौर का 'यूपी का बा' गाना काफी चर्चा में था. हाल ही में उन्होंने 'यूपी में का बा सीजन-2' गाना रिलीज किया है. इसमें नेहा राठौर ने 'कानपुर अग्निकांड' पर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब मांगा है. इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज सदन में बोल रहे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने 'यूपी में का बा' को लेकर कहा- अरे, बाबा बा न...' फिर सीएम ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा- उससे ही तो परेशान हैं ये.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...