मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मेरठ में जीवनदान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने दो गो तस्करों को पकड़कर पिटाई की। इसके बाद नौचंदी पुलिस को सौंप दिया। दोनों आरोपी बुग्गी के पीछे गाय बांधकर गौ तस्करों को सप्लाई करते थे। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित हापुड़ रोड का है।
जीवनदान फाउंडेशन के पदाधिकारी कृष्णा राजपूत को बुग्गी से बांधकर गोवंश ले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद कृष्णा राजपूत फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ रोड स्थित शंभू गेट पर पहुंच गए। संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवंश को बुग्गी में बांधकर ले जा रहे मलियाना निवासी राजकुमार व सत्य को रोककर पूछताछ की तो इस दौरान दोनों आरोपियों ने गोवंश धर्मशाला में ले जाने की बात कही। आरोपियों से संगठन के कार्यकर्ताओं ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद जमकर पिटाई की और नौचंदी पुलिस को सौंप दिया।आरोपी कुछ समय पूर्व नौचंदी ग्राउंड से गोवंश चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए थे। सीसीटीवी वायरल होने के बाद फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को आरोपियों की तलाश थी। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी घर के बाहर बंधी गाय को भी चोरी करते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नौचंदी ग्राउंड से भी काफी गोवंश चोरी कर गौ तस्करों को सप्लाई कर चुका है। वह तस्करों को हजारों की तादाद में गोवंश सप्लाई कर चुके हैं। आरोपी लिसाड़ी गेट के गौ तस्करों को गोवंश सप्लाई करने की बात भी कबूल की है। आरोपी गोवंश को बुग्गी के पीछे बांधकर बुग्गी में चारा भी रख लेते थे और अगर कोई आरोपी को रोक कर गोवंश के बारे में पूछता था तो आरोपी गोवंश को धर्मशाला में ले जाने की बात कह कर बच जाता था।
एक टिप्पणी भेजें