रविवार, 26 फ़रवरी 2023

नई मंडी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने अपनी चिर परिचित शैली में हत्या व दुष्कर्म के मामले से पर्दा उठाते हुए एक अभियुक्त को किया बेनकाब
मुज़फ्फरनगर।नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने अपनी चिर परिचित शैली मैं हत्या व दुष्कर्म के मामले से पर्दा उठाते हुए एक अभियुक्त को किया बेनकाब किया हैं। उल्लेखनीय है कि नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत लगातार बेहतर गूडवर्क को अंजाम दे रहे हैं क्षेत्र में यदि कोई अपराधी अपराध कर रहा है
तो उसको तुरंत बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजने का काम बड़ी तेजी के साथ कर रहे हैं इसी क्रम में आज भी थाना नई मण्डी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर मासूम बच्चे का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या की घटना का सफल अनावरण कर एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।अवगत कराना है
कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुंजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नई मण्डी बिजेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.02.2023 को मासूम बच्चे का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए
01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। घटना का सक्षिप्त विवरण दिनांक 24.02.2023 की रात्रि को वादी दीपक उर्फ बॉबी द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनका 07 वर्षीय पुत्र ट्यूशन पढकर आने के बाद पतंग लूटने गया था। जो देर रात तक वापस नहीं आया।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चे की तलाश की जा रही थी। कल दिनांक 25.02.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस को बचन सिंह कालौनी के पास ईख के खेत में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही थाना नई मण्डी पुलिस, डॉग स्क्वॉड एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी। मृतक बच्चे की शिनाख्त वादी दीपक उर्फ बॉबी के 07 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई।
उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी।
पूछताछ का विवरण. अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि वह मृतक को पतंग दिलवाने का बहाना देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ईख के खेत में ले गया तथा उसके साथ गलत काम किया। मृतक के चिल्लाने पर बाल अपचारी द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें