रविवार, 26 फ़रवरी 2023


शाहरुख के चहेतों ने मूवी के रिकार्ड तोड़ बिजनेस पर जमकर खुशी मनाई,मेरठ में एसआरके फैंस क्लब ने इस खुशी को सेलिब्रेट किया
शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान के 1 हजार करोड़ का बिजनेस करने पर फैंस में खासा उत्साह है। मेरठ में शाहरुख के चहेतों ने मूवी के रिकार्ड तोड़ बिजनेस पर जमकर खुशी मनाई। मेरठ में एसआरके फैंस क्लब ने इस खुशी को सेलिब्रेट किया। केक काटा और पठान के टाईटल सांग पर डांस किया।
फैंस क्लब से जुड़े हारिश ने कहा जिस तरह मूवी की रिलीजिंग से पहले कई विवाद हो रहे थे। उन विवादों के बावजूद मूवी ने बंपर बिजनेस किया। इससे साबित है कि फिल्म अच्छी है। उसे लेकर गलत विवाद हो रहा था। युवाओं को मूवी ने काफी इंस्पायर किया है। वहीं फैन क्लब के अन्य सदस्यों ने भी मूवी के इस सक्सेस को सेलिब्रेट किया है।
युवाओं ने एक हजार करोड़ लिखा केक काटा और डांस किया। सभी ने कहा आगे भी शाहरुख की जो फिल्में आएंगी, उन्हें हम ऐसे ही देखेंगे।
एक टिप्पणी भेजें