रविवार, 26 फ़रवरी 2023

मेरठ में हाईवे पर लूट, छिनैती की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। देहरादून की तरफ से आ रहे NRI दंपत्ति से लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की है। बाइक सवार लुटेरों ने पहले दंपत्ति को झांसा देकर बीच रास्ते पर कार रुकवाई। इसके बाद कार नशीला स्प्रे छिड़ककर कार में रखा सामान चुराकर ले गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को खोज रही है।
लुटेरों ने परतापुर के ब्रावुरा होटल के सामने NRI दंपत्ति की कार रुकवाई। कार में बीना पुरी और विनोद पुरी सवार थे। दंपत्ति देहरादून की तरफ से लौट रहा था। लुटेरों ने बाइक को दंपत्ति की कार के बगल में लाते हुए पंचर हो गया है बोलकर कार रुकवा ली। दंपत्ति ने जैसे ही कार का गेट खोला तो बदमाशों ने फौरन कार में रखा लेडिज पर्स उठाया और बाइक से फरार हो गए। दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि पर्स में पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, चेन, अंगूठी और 15हजार रुपए कैश रखे थे। वो लेकर फरार हो गए।
परतापुर इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर मिली है, चोरों ने कार रुकवाकर उसमें रखा पर्स निकाला है। जिसमें चेन, अंगूठी, कैश था। चोरों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि 3 फरवरी को इसी हाइवे पर एक दिन में 3 लूट हुई थी। जिसमें जैन शिकंजी होटल के संचालक से भी बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन, अंगूठी, हीरे की अंगूठी और कैश लूट लिया था। इन बाइक सवारों ने उस दिन तीन लोगों से लूट की थी। पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो इन बदमाशों को पुलिस कस्टडी से इनके साथ दिनदहाड़े भगाकर ले गए थे। हालांकि देर रात पुलिस ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया लेकिन उन्हें छुढ़ाने वाले चारों बदमाश अभी भी फरार हैं।
एक टिप्पणी भेजें