रविवार, 26 फ़रवरी 2023


मेरठ:- ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं घायलों को उपचार के लिए भेजा गया
मेरठ में देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले आई। वहीं घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रोटा क्षेत्र के निवासी हर्ष पुत्र पासी के परिवार में गोद भराई की रस्म रविवार के दोपहर में होनी थी। उसी को लेकर शनिवार देर रात हर्ष मेरठ सिटी स्टेशन से अपनी बुआ और बाकी बच्चों को लेने के लिए गया था। जब वह रोहटा रोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के साथ भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर की इतनी जोरदार टक्कर लगी कि गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया।
कार में सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने उनको कार से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं ट्रैक्टर महिंद्रा 575 को अपने कब्जे में ले लिया। कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर उत्तम राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें