गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नवेद अहमद पुत्र नफीस निवासी म0नं0 146/92 गली नं0 5 मजीद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 09.02.2023 को समर चौपला के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त
के विरुद्ध थाना लिसाडी गेट पर पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 35/2023 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट व 3/4 एमएम एक्ट पंजीकृत है । जिसमें अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त नवेद उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. नवेद अहमद पुत्र नफीस निवासी म0नं0 146/92 गली नं0 5 मजीद थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 35/2023 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट व 3/4 एमएम एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
2. है0का0 58 पंकज कुमार
3. का0 2617 मोहित कुमार
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें