गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन मे थाना भावनपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त शारुख पुत्र फैज मौ0 नि0 मौ0 अहमदपुरा अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ मय
1200 ग्राम गांजा के गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 09.02.23 को छिलौरा मोड पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त शारुख पुत्र फैज मौ0 नि0 मौ0 अहमदपुरा अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ
मय 1200 ग्राम गांजा के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार मु0अ0सं0 32/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. शारुख पुत्र फैज मौहम्मद नि0 मौ0 अहमदपुरा ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ
अपराधिक इतिहास कपिल-
1.मु0अ0स0 32/2023 धारा 8/20एनडीपीएस थाना भावनपुर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री विजय सिंह।
2. है0का0 181 महताब सिंह।
3. का0 2625 अभिनव शर्मा ।
एक टिप्पणी भेजें