गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023


थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से चोरी के 35 फरमो लोहे के बरामद
क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण व थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस द्वारा दिनांक 07.02.2023 को थाना हाजा
पर पंजीकृत मु0अ0स0 46/2023 धारा 457/380 भादवि मे चोरी गये माल से सम्बन्धित 35 फरमो लोहे की शत प्रतिशत माल की बरामदगी करते हुए घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक टाटा मय फर्जी नम्बर प्लेट सहित अभियुक्त (1) राशिद पुत्र रशीद नि0 वार्ड न0 10 जन्नत मस्जिद के पास
कस्बा सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ 2. रूखसार पुत्र अख्तर नि0 खुबीपुर निवाडा 30 फुटा रास्ता थाना बागपत जिला बागपत को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना ब्रहमपुरी पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. राशिद पुत्र रशीद नि0 वार्ड न0 10 जन्नत मस्जिद के पास कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ उम्र करीब 34 वर्ष
2. रूखसार पुत्र अख्तर नि0 खुबीपुर निवाडा 30 फुटा रास्ता थाना बागपत जिला बागपत उम्र करीब 46 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 46/2023 धारा 457/380/411/420/467/468/471 भादवि0
बरामदगी का विवरण-
35 अदद फरमो लोहे के मय घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक
टाटा मय फर्जी नम्बर प्लेट सहित
घटनास्थल-
अरोमा होटल के सामने बिजली बम्बा रोड थाना ब्रह्मपुरी
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 श्री मुकुल कुमार थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
3. का0 2394 प्रदीप चौहान थाना ब्रह्मपुरी मेरठ।
4.है0का0 103 राकेश शर्मा थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
5.का0 709 अमित चौहान थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें