मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी के नेतृत्व में थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा दिनांक 27/02/2023 को मुखविर की सूचना पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 288/22 धारा 274,275,276,420 भादवि व धारा 102/103 ट्रैडमार्क एक्ट व 18ए/27 औषधि प्रसाधन अधि0 1940 थाना नौचन्दी जनपद मेरठ में वांछित चल रहा अभियुक्त मौहम्मद दानिश मलिक पुत्र शाहबुद्दीन निवासी मस्जिद वाली गली नं0-6 सकूरनगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को समय करीब 21.15 बजे आरटीओ कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:
मौहम्मद दानिश मलिक पुत्र शाहबुद्दीन नि0 मस्जिद वाली गली नं0 6 सकूर नगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 288/22 धारा 274,275,276,420 भादवि व धारा 102/103 ट्रैडमार्क एक्ट व 18ए/27 औषधि प्रसाधन अधि0 1940
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री उमेश चन्द्र थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. है0का0 635 अजीत थाना नौचन्दी मेरठ ।
3. एच0जी 683 मुशर्फ थाना नौचन्दी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें