मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

दिनांक 27/02/2023 को थाना मवाना पुलिस द्वारा थाना मवाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/2023 धारा 452/323/504/354/427/506 भादवि में बांछित चल रहे अभियुक्त अमित पुत्र अरूण नि0 ग्राम खेडी मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया । अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः
1. अमित पुत्र अरूणु नि0 ग्राम खेडी मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष ।
आपराधिक इतिहासः
मु0अ0सं0 80/2023 धारा 452/323/504/354/427/506 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार
2. का0 1715 सुमित
3. का0 2091 मोहित चौहान
एक टिप्पणी भेजें