मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

आज दिनांक 21.02.2023 को हर्ष पुत्र सोनू निवासी ग्राम पूठी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ (उम्र 18 वर्ष 06 माह)अपने घर से बिना बताये नाराज होकर चला गया था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा अथक प्रयासो से हर्ष उपरोक्त को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द किया गया।
हर्ष के परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदशुदा युवक का नाम पता-
हर्ष पुत्र सोनू निवासी ग्राम पूठी थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ। (उम्र 18 वर्ष 06 माह)
बरामद करने वाली टीम-
उ0नि0 अजयवीर सिह थाना परीक्षितगढ़
है0का0 1687 टोनी सिह थाना परीक्षितगढ़
का0 2959 पवन कुमार थाना परीक्षितगढ़
एक टिप्पणी भेजें