सोमवार, 27 फ़रवरी 2023


मेरठ:-जागृति विहार एक्सटेंशन में मुख्य सड़कों को जोड़ने वाले रास्तों में कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा,आबंटियों ने आवास विकास से अनावश्यक रास्तों को बंद करने की अपील की
मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में मुख्य सड़कों को जोड़ने वाले रास्तों में कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा। आबंटियों ने आवास विकास से अनावश्यक रास्तों को बंद करने की अपील की, जिस पर आवास विकास ने स्वीकृति दे दी है। जल्द ही कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा। सोमवार को आवास विकास परिषद़ की टीम जागृति विहार एक्सटेंशन में पहुंची। साथ ही आबंटी भी पहुंचे।
एक्सटेंशन में पीएम आवास योजना के तहत जो मकान बन रहे हैं उन पर किसानों के कब्जे के कारण काम रुका हुआ था। लेकिन पिछले दिनों धरनारत किसानों ने आवास योजना के मकानों में काम शुरू कराने की मंजूरी दे दी है। अपना कब्जा वहां से हटा लिया है। आवास योजना के मकानों में फिर से काम शुरू कराने के लिए ही आवास विकास की टीम सोमवार को साइट पर पहुंची। वहां आबंटी भी पहुंचे।
टीम ने सेक्टर 5 का निरीक्षण किया। आवास विकास के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने कहा कि जल्द सभी लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा कराएंगे। आवंटियों को बिजली पानी की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जायेगी। आबंटी सुशील कुमार पटेल ने टीम से कहा कि सेक्टर 5 में आने के लिए कई सारे रास्ते खुले हैं। इतने रास्तों की जरूरत नहीं हैं। इसलिए अनावश्यक रास्तों को बंद करा दिए जाए। टीम ने सेक्टर 5 के 6 रास्तों में से 4 रास्तों को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान राजकुमार मित्तल अधिशासी अभियन्ता, नरेश गुप्ता सहायक अभियन्ता, इन्दजीत सिंह अवर अभियन्ता भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें