सोमवार, 27 फ़रवरी 2023


मेरठ:- दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने महिला के परिवार के लोगो को बनाया बंधक, विवाहिता से मारपीट करता था एवं जान से मारने की देता था धमकी
मेरठ में एक महिला ने पति के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि पति आए दिन मारपीट करता है और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सूचना पर जब मायके के लोग पहुंचे तो सभी को बंधक बना लिया।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी युवती की शादी करीब 9 साल पहले कस्बा खिवाई निवासी हसन के साथ हुई थी। आरोप है कि तभी से पति हसन विवाहिता को दहेज में गाड़ी नहीं लाने की बात कहते हुए मारपीट करके परेशान करता रहा है। विवाहिता के तीन बच्चे हैं। यहीं, नहीं विवाहिता का देवर महिला पर बुरी नजर रखता है।
वहीं, शिकायत करने पर आरोप है कि महिला का पति तमंचा दिखाते हुए विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके मायके वालों को भी खत्म करने की धमकी देता है। जिसके चलते विवाहिता दहशत में यातनाएं सहन करने को मजबूर है। इसी कड़ी में आरोपी पति ने उसके घर वालों को महिला से फोन कराकर बुलवा लिया। जिसके बाद पति, सास, व ससुर, देवर व ननद ने मिलकर विवाहिता के घर वालों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से उन्हें अलग-अलग कमरों में बंधक बना लिया।
वहीं, मारपीट में विवाहिता की मां घायल हो गईं। इस बीच बंधक बने विवाहिता के पिता ने किसी तरह से कंट्रोल रूम काे बंधक बने होने की सूचना दी। इस दौरान एक परिवार के बंधक बनाए जाने की सूचना से हडकंप मच गया। जिस पर आनन-फानन में माैके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने लोगों को बंधन मुक्त कराते हुए थाने ले आई। जहां पीड़िता ने आरोपी पति व दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। उधर इस बारे में थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि विवाहिता की ओर से तहरीर दी गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें