- सरधना:निर्माण के कुछ साल में ही टूटने लगा कुलंजन मार्ग | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

सरधना:निर्माण के कुछ साल में ही टूटने लगा कुलंजन मार्ग

सरधना: कुलंजन रजवाहा पटरी से कपसाड़ तक बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। करीब दो वर्ष पूर्व बनी यह सड़क टूटनी शुरू हो गई। लाखों रुपये की लागत से तैयारी किए गए रास्ते में कई जगह गड्ढे हो गए हैं। साथ ही कई स्थानों पर सड़क धंस गई है। सड़क की हालत देखकर सहज ही अंदाजा लगाया ज सकता है कि यह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। करीब दो वर्ष पूर्व दौराला रोड कुलंजन रजवाहा पटरी से कपसाड़ तक पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण किया गया था निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने सड़क में घटिया सामग्री का आरोप लगाया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार हंगामा किया था। मगर इसके बाद भी सड़क का पुराने ढर्रे पर निर्माण कर दिया गया था। जिसका नतीजा यह है कि सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाई है। दो साल में ही भ्रष्टाचार की कलई खुल गई। सड़क में कई जगह पर गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर सड़क धंस गई है। सड़क की हालत देखेकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितने दिन चलने वाली है। मगर अधिकारी इस ओर से आंखे मूंदे बैठे हैं। निकासी बाधित होने से रास्ते में हुआ जलभराव। सरधना: जुल्हैड़ा रोड मंडी चमारान मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नालियां कचरे से चोक होने के कारण दूषित पानी क निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके चलते रास्तों में घरों के आगे जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। सोमवार को फिर से रास्ते में जलभराव हो गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने पालिका से शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। जुल्हैड़ा रोड मंडी चमारान मोहल्ले में लोग गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। नियमित सफाई नहीं होने के कारण बस्ती में गंदगी पसरी हुई है। नालियां कचरे से चोक हो गई हैं। जिसके चलते दूषित पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस कारण रास्तों में जलभराव होने लगा है। सोमवार को फिर से रास्ते में जलभराव हो गया। जिसके चलते पैदल गुजरना तक मुश्किल हो गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने पालिका से शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...