मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
सेल्समैन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में लगी हुई है। माना जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस पूरी घटना का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के दबथुवा गांव निवासी राहुल बीयर के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। तीन दिन पूर्व वह घर से कलेक्शन के करीब सवा लाख रुपये लेकर मेरठ ऑफिस जाने को निकला था।
रास्ते में ही युवक संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया था। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद युवक की पत्नी पूजा ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस युवक की तलाश में लगी हुई थी। काफी छानबीन के बाद सोमवार को पुलिस ने राहुल को बरामद कर लिया और कोतवाली ले आई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में लगी हुई है।
पुलिस ने कोई भी जानकारी से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस पूरी घटना का खुलासा करेगी। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि युवक को बरामद कर लिया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें