मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

सरधना ईकड़ी गांव के एक युवक ने पत्नी की किसी अन्य युवक से अवैध संबंध का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं युवक ने पत्नी व उसके प्रेमी द्वारा हत्या की आशंका भी जताई है। सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
तवाली क्षेत्र के ईकड़ी गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध है । आरोप है कि उसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। विरोध करने पर पत्नी उससे झगड़ा
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी
करती है। आरोप है कि फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। युवक ने आशंका जताई है कि पत्नी व उसका प्रेमी उसकी हत्या कर सकते हैं। जिससे युवक दहशत में है। सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें