मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

सरधना में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या नासूर बनी हुई है। अतिक्रमण करने वालों पर पालिका प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। पालिका ने लोगों से सड़कों पर किए अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी करानी शुरू कर दी है। साथ ही अभियान के दौरान अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्त करने और सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
नगर में अतिक्रमण की समस्या पुरानी हो गई है। पुलिस चौकी चौराहा, बिनौली रोड, कालंद चुंगी, गंज बाजार, अशोक की लाट आदि स्थानों पर अतिक्रमण की अधिक समस्या बनी रहती है। दुकानदार सामान सड़कों पर सजाकर रखते हैं रही सही कसर ठेले वाले पूरी कर देते हैं। कालंद चुंगी पर तो फल विक्रेताओं ने स्थाई फड़ बना लिए
सरधना हैं। जिसका नतीजा यह है कि बाजारों में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने और अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसने की पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। पालिका द्वारा नगर में मुनादी कराई जा रही है कि जिन लोगों ने सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है, वह तत्काल अपना सामान हटा लें। क्योंकि बहुत जल्द नगर में अभियान शुरू होने वाला है।
अभियान के दौरान सड़कों पर अतिक्रमण मिला तो सामान जब्त कर लिया जाए। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पालिका द्वारा कराई जा रही मुनादी का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में ईओ शशि प्रभा चौधरी का कहना है कि बहुत जल्द अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें