सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

मेरठ में सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग में दो पक्षों के बीच बच्चों के झगड़े को लेकर मामूली विवाद के बाद बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक, साजिद पक्ष के 10 वर्षीय अशरफ को दीन मौहम्मद पक्ष के युवक ने बुलेट से टक्कर मार दी। जिसमें अशरफ मामूली रूप से घायल हो गया। जिसके बाद साजिद दीन मोहम्मद के घर पहुंचा तो बात बिगड गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
इस बीच दोनों ओर से गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। दोनों ओर से पथराव होने पर संघर्ष देखते ही देखते बवाल में बदल गया। साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों की ओर से घंटों तक चले पथराव के कारण जहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए।
इस बीच किसी ने संघर्ष की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजते हुए भीड़ को अलग किया। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए सरूरपुर सीएचसी पर भिजवाया। घायलों में साजिद, इमराना, अर्शजहां, सनव्वर शामिल हैं।
बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। उधर बवाल को लेकर हर्रा चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर आई है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें