- दिन में अप्रैल जैसी गर्मी, सुबह घना कोहरा, किसानों की बढ़ी चिंता | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

दिन में अप्रैल जैसी गर्मी, सुबह घना कोहरा, किसानों की बढ़ी चिंता

पंजाब समेत उत्तर पश्चिम के सभी राज्यों में फरवरी के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह-शाम के वक्त गुलाबी ठंड है लेकिन दोपहर के वक्त तेज गर्मी पड़ने लगी है। सूबे के सभी शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा भी रिकॉर्ड हुआ। इससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से हल्के बादल भी छाए हुए हैं। तेजी से बढ़े तापमान ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है। गेहूं की फसल इन दिनों खड़ी है जो तापमान के प्रति संवदेनशील है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि यदि फसल पर दबाव दिखाई दे तो हल्की सिंचाई भी की जा सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इससे सोमवार और मंगलवार को पंजाब के माझा व दोआबा में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि इससे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। पंजाब में एक फरवरी से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के साथ रात के तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किए जा रहे हैं। अगले चार से पांच दिन भी राहत के आसार नहीं है। इसलिए बढ़ी गर्मी, छाया कोहरा मौसम विज्ञानी ने तापमान बढ़ने के कई कारण बताए हैं। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ तो एक के बाद एक आ रहे हैं लेकिन उनकी तीव्रता काफी कमजोर हैं। इनके आने से पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं थम गई हैं। यहीं, हवाएं तापमान गिराती थी। इन हवाओं की जगह अब गर्म इलाकों से आने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाएं पंजाब व अन्य इलाकों में आ रही हैं। इससे तापमान के साथ हवाओं में नमी बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search