मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023


NIA का अलर्ट: चीन-हांगकांग से ट्रेनिंग लेने वाला खतरनाक सरफराज मेमन मुंबई आ चुका है, पुलिस रहे एलर्ट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस को अलर्ट भेजा है जिसमें एक खतरनाक शख्स के मुंबई में आने की खबर है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि NIA ने ईमेल भेजा है, जिसमें सरफराज मेमन नाम के शख्स का जिक्र है. एजेंसी ने सरफराज को देश के लिए खतरनाक बताया है, साथ ही पुलिस को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है.
अलर्ट मेल में NIA ने यह भी कहा है कि सरफराज मध्यप्रदेश का रहने वाला है. उसने चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग ली है. एजेंसी ने मुंबई पुलिस को सरफराज का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट भी मेल किया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में इंदौर पुलिस को भी खबर की है.
फरवरी की शुरुआत में भी NIA को एक अनजान शख्स का मेल मिला था, जिसमें उसके तालिबानी होने का दावा किया गया था. साथ ही मेल में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी. NIA ने मुंबई पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया था, जिसके बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को अलर्ट पर रखा गया है.
एक टिप्पणी भेजें