- UP:शराब के नशे में भाई ने भाई को हथौड़े से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,स्वयं कबूला अपराध | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

UP:शराब के नशे में भाई ने भाई को हथौड़े से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,स्वयं कबूला अपराध

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार को फिर से रिश्तो के कत्ल करने की वारदात सामने आई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।अमीनगर सराय थानाक्षेत्र के बिलोचपुरा गाव में कलयुगी भाई ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपने भाइयों व पुलिस को हत्या की सूचना दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर हथौड़ा भी बरामद कराया। बिलोचपुरा गाव में नहीम पुत्र यासीन (26) वर्ष अपने छोटे भाई कासिफ के साथ रहता था। जबकि जसके अन्य 5 भाई व 3 बहने खेकड़ा में रहते है। दोनो भाई मजदूरी करते है। सोमवार की रात दोनो भाइयो में कहासुनी हो गई, जिसमें छोटे भाई कासिफ ने हथौड़े से सिर पर वार करके बड़े भाई की हत्या कर दी। उसके बाद हत्यारोपी ने अपने भाइयों व थानापुलिस को घटना की जानकारी देकर अपना जुर्म कबूल किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों का कहना है की दोनो भाइयो ने सोमवार की रात अत्यधिक शराब पी थी। घटना स्थल पर भी शराब के खाली पव्वे बरामद हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search