रविवार, 19 मार्च 2023


थाना भावनपुर द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त एक सेन्ट्रो कार, एक गाय, अवैध शस्त्र मय जिन्दा/खोखा कारतूस, 02 रस्सी व गौकशी के उपकरण सहित गिरफ्तार
दिनांक 18.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में वाँछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल नेतृत्व में थाना भावनपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त व चैकिंग में मामूर थी कि दौराने गश्त लडपुरा की तरफ से किनानगर की तरफ कुछ लोग एक गाय को काटने के लिये एक सफेद सेन्ट्रो नंबर-DL8CN9840 में ले जा रहे थे, जिनको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया नही रूके और गाडी को तेज गति से दौडा दिया।
पुलिस टीम द्वारा लडपुरा मार्ग पर कोल्हू के पास तिराहे पर एक दम गाडी रोककर सडक के पास पकड लिया जिसमे से एक व्यक्ति गाडी से उतरकर खेतो में भाग गया तथा एक व्यक्ति को मौके पर ही पकड लिया। मौके पर पकडी गयी सेन्ट्रो गाडी मे पीछे एक गाय का मुंह बुरी तरह रस्सियों से बधां हुआ था व एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 रस्सी व गौकशी के उपकरण बरामद हुए। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. इकरामुद्दीन उर्फ नेता पुत्र जबरदीन निवासी ग्राम जेई थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्त का नाम पताः-
1. इमरान पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर मेरठ
बरामदगीः
1. एक कार सेन्ट्रो नं0 DL8CN9840
2. एक रास गाय जीवित
3. एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर
4. गौकशी के उपकरण
अभियुक्त इकरामुद्दीन उर्फ नेता का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 212/07 धारा 3/5/8 गौ0 अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 258/07 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भावनपुर, मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 292/07 धारा 3/5/8 गौ0 अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 306/07 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 66/08 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 299/10 धारा 3/5/8 गौ0 अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 488/10 धारा 110जी सीआरपीसी थाना भावनपुर, मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 299/11 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 300/11 धारा 4/25 ए एक्ट थाना भावनपुर, मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 533/11 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 05/12 धारा 3/5क/8 गौ0 अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 146/12 धारा 3/5क/8 गौ0 अधि0 व 3/11 पशु क्रू0 अधि0 थाना इंचौली, मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 366/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 367/13 धारा 3/5क/8 गौ0 अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ।
15. मु0अ0सं0 392/13 धारा 110जी सीआरपीसी थाना भावनपुर, मेरठ।
16. मु0अ0सं0 407/13 धारा 3/5क/8 गौ0 अधि0 व 3/11 पशु क्रू0 अधि0 थाना इंचौली, मेरठ।
17. मु0अ0सं0 267/14 धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 भावनपुर, मेरठ।
18. मु0अ0सं0 268/14 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना भावनपुर, मेरठ।
19. मु0अ0सं0 319/14 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भावनपुर, मेरठ।
20. मु0अ0सं0 602/14 धारा 379/120बी भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
21. मु0अ0सं0 37/15 धारा 380 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ।
22. मु0अ0सं0 167/15 धारा 3/5क/8 गौ0 अधि0 थाना भावनपुर, मेरठ।
23. मु0अ0सं0 187/15 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भावनपुर, मेरठ।
24. मु0अ0सं0 337/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भावनपुर, मेरठ।
25. मु0अ0सं0 349/15 धारा 420/414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना भावनपुर, मेरठ
26. मु0अ0सं0 116/16 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना भावनपुर, मेरठ।
27. मु0अ0सं0 117/16 धारा 3/8 गौवध अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना भावनपुर, मेरठ।
28. मु0अ0सं0 119/16 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना भावनपुर, मेरठ।
29. मु0अ0सं0 167/16 धारा 379 भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
30. मु0अ0सं0 214/16 धारा 380 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ।
31. मु0अ0सं0 562/16 धारा 457/380 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ।
32. मु0अ0सं0 127/17 धारा 457/380 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ।
33. मु0अ0सं0 128/17 धारा 457/380 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ।
34. मु0अ0सं0 157/17 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना भावनपुर, मेरठ।
35. मु0अ0सं0 58/18 धारा 307 भादवि0 थाना भावनपुर मेरठ।
36. मु0अ0सं0 59/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना भावनपुर मेरठ।
37. मु0अ0सं0 400/19 धारा 420/465 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/8 गौवध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ।
38. मु0अ0सं0 234/2020 धारा 379 भादवि व 3/5/8 सीएस एक्ट (वाँछित) थाना भावनपुर मेरठ।
39. मु0अ0सं0 67/23 धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व 307 भादवि (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भावनपुर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गौतम
2. उ0नि0 श्री अभय यादव
3.उ0नि0 शेषम सिंह
4.हे0का0 1472 प्रताप सिंह
5.हे0का0 1678 सुनील कुमार
6.का0 2625 अभिनव शर्मा
7. चालक का0 3285 मोहित
एक टिप्पणी भेजें