- 1अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा राजधानी का राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी में अब नहीं करना पड़ेगा यात्रियों को इंतज़ार | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 21 मार्च 2023

1अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा राजधानी का राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी में अब नहीं करना पड़ेगा यात्रियों को इंतज़ार

1 अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा राजधानी का राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी में अब नहीं करना पड़ेगा यात्रियों को इंतज़ार राजाभोज एयरपोर्ट 1 अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा । एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है की एक अप्रैल से राजाभोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा । इसके चलते एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के बेस स्टेशन और फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकेंगी । राजा भोज एयरपोर्ट अभी रात 10 बजे बंद हो जाता है । आखिरी फ्लाइट 9.30 बजे भोपाल से रवाना होती है । लगभग 26 फ्लाइट इस एयरपोर्ट से जाती है । सप्ताह के तीन दिन यह संख्या 28 पहुंच जाती है । अधिकारियों द्वारा लिए गए इस निर्णय से सुबह जल्दी उड़ाने शुरू हो सकेंगी । अभी सुबह 8 बजे फ्लाइट का आना - जाना शुरू होता है । एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इससे उड़ान की आवाजाही के साथ - साथ कारोबार दोनों बढ़ेंगे । एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि हमें 24 घंटे एयरपोर्ट संचालन शुरू करने की तैयारी करने मुख्यालय से कहा गया था । हमें निर्देश मिलने पर 24 घंटे संचालन शुरू कर दिया जाएगा । अभी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहता है । 24 घंटे एयरपोर्ट शुरू करने के लिए जरूरी ट्रैफिक कंट्रोलर , फायर स्टॉफ और सीआईएसएफ स्टाफ की व्यवस्था एयरपोर्ट द्वारा कर ली गई है । ट्रैफिक कंट्रोलर की संख्या 14 से बढ़ाकर 19 कर दिए गए है 10 फायर स्टाफ भी मांगा गया है । साथ ही सीआईएसएफ के अतिरिक्त स्टाफ की भी अनुमति मिल गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...