मंगलवार, 21 मार्च 2023

जयपुर : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ ' बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स को पुलिस ने बुरी तरह पीटा । | विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले डॉक्टर्स को पुलिस ने पहले तो रोकने का प्रयास किया । लेकिन , जब डॉक्टर्स बेकाबू हो गए , तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया । यहाँ तक कि कई डॉक्टर्स के कपड़े तक फाड़ डाले । इस झड़प में कई डॉक्टर्स लहूलुहान हो गए हैं । आरोप है कि पुलिस ने महिला डॉक्टर्स के साथ भी दुर्व्यवहार किया है ।
रिपोर्ट के अनुसार , सोमवार को पूरे राज्य के 2400 से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक सड़कों पर उतरे । सबसे पहले डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक जयपुर के SMS | हॉस्पिटल परिसर में बने जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में इकठ्ठा हुए । यहां उन्होंने बिल के विरोध में अपना अपना पक्ष रखा । डॉक्टर्स दोपहर लगभग 12 बजे SMS हॉस्पिटल से रवाना हुए । इसके बाद जेएलएन मार्ग होते हुए त्रिमूर्ति सर्किल गए । यहां से नारायण सिंह सर्किल होते हुए सेंट्रल पार्क के सामने से स्टैच्यू सर्किल आए । पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को लगभग 1 बजे स्टेच्यू सर्किल के पास रोक लिया ।
डॉक्टर और पुलिस के बीच धक्का - मुक्की होने लगी । सभी डॉक्टर्स स्टेच्यू सर्किल पर ही धरना देने लगे । इस दौरान प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उनकी पुलिस से झड़प हो गई । आरोप है कि राजस्थान पुलिस ने पुरुष | डॉक्टर्स के साथ ही महिला डॉक्टर्स के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले । वहीं , कुछ दिन पहले इस बिल का समर्थन करने वाली जॉइंट एक्शन कमेटी भी अब वापस बिल का विरोध करने लगी है । इस कमेटी का गठन डॉक्टरों की यूनियन द्वारा ही किया गया था ।
एक टिप्पणी भेजें