- 20 मार्च को फिर दिल्ली घेरेंगे किसान , रामलीला मैदान में होगी ' महापंचायत | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 19 मार्च 2023

20 मार्च को फिर दिल्ली घेरेंगे किसान , रामलीला मैदान में होगी ' महापंचायत

नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा ( SKM ) के बैनर तले 3 वर्षों बाद फिर से किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटने वाले हैं . SKM को मिली पुलिस अनुमति के मुताबिक , 20 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक हजारों किसान रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे यानी किसान 18 से ही दिल्ली की सरहद में घुसना आरंभ कर देंगे . 11 राज्यों से आल इंडिया किसान मजदूर सभा ( AIKMS ) के कई हजार सदस्य रामलीला मैदान पहुंचेंगे . SKM सेंट्रल कोआर्डीनेशन कमिटी के सदस्य डॉ . आशीष मित्तल ने बताया है कि भारतीय खेती को कॉर्पोरेट व विदेशी गिद्धों से बचाने और लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में किसानों की आमदनी सुनिश्चित करने की मांग उठ रही है . ' आशीष का इल्जाम है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्पादन की कुल लागत , यानी सी -2 व उस पर 50 फीसदी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) लागू करने का लिखित आश्वासन दिया था . उन्होंने आगे कहा कि , मगर सरकार ने एक समिति बनाई , जिसमें 26 सदस्य ऐसे थे , जो कॉर्पोरेट के समर्थन में थे और इस मांग का खुलकर विरोध कर रहे थे . तब से उनकी सरकार ने फॉस्फेटिक उर्वरकों की कीमतों में 50 फीसदी की वृद्धि की है और खाद्य सब्सिडी और मनरेगा बजट में भी भारी कटौती की है .

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...