- गंगोत्री - यमुनोत्री धाम में भी शुरू हुआ चार धाम यात्रा 2023 रजिस्ट्रेशन , ऐसे करें | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 19 मार्च 2023

गंगोत्री - यमुनोत्री धाम में भी शुरू हुआ चार धाम यात्रा 2023 रजिस्ट्रेशन , ऐसे करें

उत्तराखंड के बदरीनाथ , केदारनाथ धाम के पश्चात् अब गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के लिए भी पंजीकरण आरम्भ कर दिए हैं । ऐसे में अब उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान , गुजरात समेत देश - विदेश से आने वाले भक्त चार धाम यात्रा पर जा सकेंगे । बता दें कि चार धाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण को कराना अनिवार्य है । पंजीकरण के बिना किसी भी तीर्थ यात्रियों को चारों धामों में दर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । उत्तराखंड सरकार की तरफ से व्हैटसएप समेत चार विकल्पों से तीर्थ यात्री चार धाम में जाने से पहले अपना पंजीकरण करा सकते हैं । प्रथम चरण में 21 फरवरी से सिर्फ बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ की गई थी , मगर अब भक्त चारों धामों में पंजीकरण करा सकते हैं । अब तक चारों धामों में पंजीकरण कराने वालों की संख्या 410928 हो गई है । आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल , केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे । गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को खुलेंगे । 22 मार्च को पहले नवरात्र के दिन गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का भी समय निर्धारित हो जाएगा । गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को ही पड़ रही है । दो दिन के भ्रम वाली स्थिति इस बार नहीं होगी । यात्रियों को आधार कार्ड के साथ यात्रा करनी होगी । पंजीकरण में भी आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा । यात्री पोर्टल registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे । व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा । टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...