- थाना मवाना पुलिस द्वारा चोरी के मकुदमो मे वांछित चल रहे 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

थाना मवाना पुलिस द्वारा चोरी के मकुदमो मे वांछित चल रहे 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा थाना मवाना पर चोरी के विभिन्न अपराधो मे कई वर्षाे से वांछित चल रहे अभियुक्त सलमान उर्फ डेविड पुत्र रहीसुददीन निवासी ग्राम कोडियागंज थाना अकराबाद जिला अलीगढ को पुलिस मठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सलमान उपरोक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में गोली लगने से अभियुक्त घायल हुआ है। घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेज गया । अभियुक्त सलमान उर्फ डेविड उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त सलमान उर्फ डेविड उपरोक्त थाना मवाना के कई मुकदमो मे वांछित अभियुक्त है एवं थाना अकराबाद जनपद अलीगढ से प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है । अभियुक्त पर जनपद अलीगढ के विभिन्न थानो पर कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- सलमान उर्फ डेविड पुत्र रहीसुददीन निवासी ग्राम कोडियागंज थाना अकराबाद जिला अलीगढ। आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0 470/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना मवाना मेरठ । 2. मु0अ0सं0- 471/2020 धारा 457/380 भादवि थाना मवाना मेरठ। 3. मु0अ0सं0 472/2020 धारा 457/380 भादवि थाना मवाना मेरठ । 4. मु0अ0सं0 473/2020 धारा 457/380/511 भादवि थाना मवाना मेरठ । 5. मु0अ0सं0 392/2020 धारा 380 भादवि थाना मवाना मेरठ। 6. मु0अ0सं0- 242/2021 धारा 380/411 भादवि थाना मवाना मेरठ । 7. मु0अ0सं0 405/2020 धारा 380 भादवि थाना मवाना मेरठ । 8. मु0अ0सं0 390/2020 धारा 380/411 भादवि थाना मवाना मेरठ । 9. मु0अ0सं0 442/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना मवाना मेरठ । 10. मु0अ0सं0- 163/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अकराबाद अलीगढ । 11. मु0अ0सं0- 444/2018 धारा 380/457/411 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ । 12. मु0अ0सं0- 675/2017 धारा 393 भादवि थाना गाधी पार्क अलीगढ । । 13. मु0अ0सं0- 676/2017 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गाधी पार्क अलीगढ । 14. मु0अ0सं0 241/2018 धारा 380 भादवि थाना छर्रा अलीगढ । 15. मु0अ0सं0 157/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना बरला अलीगढ । 16. मु0अ0सं0 159/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना बरला अलीगढ । 17. मु0अ0सं0 092/2019 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना अकराबाद अलीगढ। 18. मु0अ0सं0 592/2018 धारा 380/457/411 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ । 19. मु0अ0सं0 600/2018 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ । 20. मु0अ0सं0 627/2018 धारा 398 भादवि थाना अकराबाद अलीगढ । 21. मु0अ0सं0 628/2018 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना अकराबाद अलीगढ । 22. मु0अ0सं0 223/2018 धारा 380 भादवि थाना छर्रा अलीगढ । 23. मु0अ0सं0 124/2023 धारा 307 भादवि व 27 आयुध अधि0 थाना मवाना मेऱठ । गिरफ्तारी करने वाली टीम.- 1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना मवाना मेरठ । 2. उ0नि0 श्री मनोहरलाल थाना मवाना मेरठ । 3. है0का0 1716 प्रशान्त कुमार थाना मवाना मेरठ । 4. का0 101 अजीत कुमार थाना मवाना मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search