- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ भीषण विस्फोट, सात की मौत; 70 से ज्यादा घायल | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 7 मार्च 2023

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ भीषण विस्फोट, सात की मौत; 70 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक सात मंजिला इमारत में भीषण विस्फोट हुआ। इस दौरान अब तक 14 लोगों को मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट हुआ। सूचना मिलते ही पांच दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। डीएमसीएच पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत में सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं। बगल की इमारत में BRAC बैंक की एक शाखा भी है। विस्फोट की वजह से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं। सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। इससे पहले, शनिवार को बांग्लादेश के चटगांव में एक ऑक्सीजन संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने आग की लपटों को उठते देखा था। इसी सील फरवरी में ढाका में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में एक की मौत को गई थी, तो वहीं कई लोग झुलस गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search