गुरुवार, 9 मार्च 2023

आज दिनांक 09.03.2023 को थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-108/2023 धारा 354(ख)/506 भादवि व 9m/10 पोक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त दीपक पुत्र महेन्द्र सिह निवासी शिवनगर जुडडी मौ0 तिहाई कस्बा मवाना मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा दिनांक 08/03/2023 को एक 07 वर्षीय बच्ची के साथ छेडछाड की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में पीडिता के पिता द्वारा थाना मवाना पर मु0अ0सं0-108/2023 धारा 354(ख)/506 भादवि व 9m/10 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था। अग्रिम कार्यवाही कर अभियुक्त दीपक उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- दीपक पुत्र महेन्द्र निवासी मौ0 तिहाई जुडडी कस्बा व थाना मवाना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री भीम प्रकाश थाना मवाना मेरठ
2. का0 3247 विमलेश कुमार थाना मवाना मेरठ
3. का0 3241 अंशुल थाना मवाना मेरठ
एक टिप्पणी भेजें