बुधवार, 29 मार्च 2023
निजी परिसर में रमज़ान में हो रही थी 9 दिन की तराबी की नमाज़,
बजरंग दल कार्यकर्ता रोहन सक्सेना ने पुलिस को मस्जिद बनाकर नमाज़ पढ़ने की सूचना देकर दूसरे समुदाय के लोगो को किया था मौके पर जमा,
जांच में बजरंग दल कार्यकर्ता रोहन सक्सेना की झूठी पाई गई सूचना,
एसएसपी ने दी कड़े शब्दों में झूठी सूचना देने वालों को चेतावनी,
निजी परिसर में तराबी पढ़ने पर किसी को नही है कोई आपत्ति, एसएसपी
झूठी सूचना देकर माहोल खराब करने वालों को बक्शा नही जायेगा, एसएसपी
दोनो पक्षों को मुचलका पाबंद किया गया है,
जाकिर हुसैन पक्ष के लोगो को 5-5 लाख रुपए के मुचलकों से किया पाबंद,
झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को किया 20 लाख रुपए के मुचलके से पाबंद,
कटघर कोतवाली इलाके के लाजपत नगर का है मामला।
एक टिप्पणी भेजें