रविवार, 19 मार्च 2023

सलमान खान इन दिनों अपने आने वाली मूवी किसी का भाई किसी की जान को लेकर चरचाओं में बने हुए है । इस मूवी में वह पूजा हेगड़े और शहनाज गिल के साथ दिखाई देने वाली है । वहीं बीच दिनों यह भी खबर आई थी कि सलमान खान डेविड धवन की मूवी किक 2 में डेविल के रूप में फिर से वापसी करनेजा रही है । यह बात सुनने के उपरांत तो सलमान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है ।
वर्ष 2014 में आई किक में सलमान खान नेजैकलीन फर्नांडीज , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा के साथ फैंस के दिलों में जबरदस्त क्रेज भी पैदा कर दिया था । हाल ही में जब सलमान खान रानी मुखर्जी के साथ नजर आए तो एकबार फिर किक 2 ट्रेंड करने लग गया है । सलमान - रानी की फोटो वायरल : सलमान खान के फैंस ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों तरह से उनके लिए पागल हो जाते है । हाल ही में सलमान रानी मुखर्जी की मूवी मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की स्क्रीनिंग के दौरान दिखाई दिए । इस बीच एक्टर अभिनेता ने रानी को गले लगाते हुए फोटोज खिंचवाई हैं । सलमान संग रानी की ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं , जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि सलमान खान के साथ किक 2 में रानी मुखर्जी भी दिखाई देने वाली है ।
बियर्ड लुक से फैंस लगा रहे अंदाजा : वहीं इस तस्वीर में सलमान का जो लुक है वो किक वाला ही है । ऐसे में फैंस का किक 2 ट्रेंड कराना तो लाजमी हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात का खुलासा अब तक नहीं किया गया है कि 2 में रानी नजर आएंगी या नहीं । अगर ऐसा होता है तो सलमान और रानी पूरे 17 वर्ष बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे , लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
एक टिप्पणी भेजें