- एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर पुलिस अपने अच्छे कामों को लेकर प्रदेश में सिरमौर बनी हुई | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 15 मार्च 2023

एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर पुलिस अपने अच्छे कामों को लेकर प्रदेश में सिरमौर बनी हुई

मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी अपने कर्तव्य एवं दायित्व को बेहतर ढंग से निर्वहन कर बदमाशों को दे रहें शिकस्त उप निरीक्षक महेंद्र गौतम व उप निरीक्षक राकेश गौतम व उनकी टीम बेहतरीन कार्यशैली से अंजाम देते हुए बदमाशों को मुठभेड़ में कर रही गिरफ्तार मुजफ्फरनगर।एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर पुलिस अपने अच्छे कामों को लेकर प्रदेश में सिरमौर बनी हुई हैं और अपने कर्तव्य एवं दायित्व को बेहतर ढंग से निर्वहन कर रही है तथा वही मंसूरपुर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी बड़ी मुस्तैदी व गतिशील रहते हुए कानून व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे तथा सुद्रढ़ कानून व्यवस्था पर पूरा ध्यान देकर बदमाशों पर नकेल कसकर बांध भी रहे हैं रोजन्त त्यागी ने सदैव अपने कर्तव्य और फर्ज को अंजाम दिया है रोजन्त त्यागी अपने बेहतरीन कार्यशैली से अंजाम देते हुए अपराधियों पर कहर बरपा रहे हैं और देर रात भी उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी व उपनिरीक्षक महेंद्र गौतम व उपनिरीक्षक राकेश गौतम व उनकी टीम ने सराहनीय गुडवर्क को अंजाम देते हुए बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार कर एक बदमाश को घायल कर उनके कब्जे से लूटी गयी दो मोटरसाइकिल व लूट में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र भी बरामद किया हैं। अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मन्सूरपुर रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र गौतम उप निरीक्षक राकेश गौतम व उनकी टीम ने देर रात को जंगल दुधाखेड़ी जोहरा रोड पर थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया (01 अभियुक्त घायल)। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना मन्सूरपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बनध में थाना मन्सूरपुर पर मु0अ0स0-60/23 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा थानाक्षेत्र रतनपुरी से भी मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर मु0अ0स0-40/23 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित लूटी गयीं 02 मोटरसाइकिल, लूट की घटना करने के लिए प्रयुक्त 01 अन्य मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अजय पुत्र सुभाष निवासी करडी थाना छपरौली जनपद बागपत।(घायल)व वंश छोकर पुत्र ओमवीर निवासी नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तो से 01 मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट DL 8S BC 3249 (मु0अ0स0-60/23 धारा-392 भादवि थाना मन्सूरपुर से सम्बन्धित) व 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर UP 12 BK3413 (मु0अ0स0-40/23 धारा-392 भादवि थाना रतनपुरी से सम्बन्धित) व 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर (लूट करने में प्रयुक्त) व 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर भी पुलिस ने बरामद किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...