मंगलवार, 21 मार्च 2023
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा
मु0अ0सं-488/2022 धारा-366,376,342,506 भादवि व 3/5(1) धर्म
परिवर्तन अधिनियम 2005 थाना-परिक्षितगढ़ मेरठ की विवेचना थाना
परीक्षितगढ मेरठ से स्थानान्तरित होकर प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन के
सुपूर्द हुई, के कुशल नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण
1.सलमान पुत्र अवरार उम्र 27 वर्ष नि- ग्राम जेई थाना भावनपुर जनपद मेरठ,
2. आशिफ उर्फ अल्लू पुत्र शब्बीर उम्र 34 वर्ष नि0-होली वाला चौक ग्राम जेई
थाना भावनपुर जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर जेल चुंगी चौराहा
साकेत सि0ला0 मेरठ से समय करीब 12.25 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय
के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:-
1.सलमान पुत्र अवरार उम्र 27 वर्ष नि- ग्राम जेई थाना भावनपुर जनपद
मेरठ।
2. आशिफ उर्फ अल्लू पुत्र शब्बीर उम्र 34 वर्ष नि0-होली वाला चौक ग्राम जेई
थाना भावनपुर जनपद मेरठ ।
घटनास्थल व गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-
जेल चुंगी चौराहा चौकी साकेत थाना सिविल लाईन मेरठ ।
दिनांक- 21/03/2023 समय बजे 12.25 बजे
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-
मु0अ0स-488/22 धारा-366,376,342,506 भादवि व 3/5(1) धर्म परिवर्तन
अधिनियम 2005 थाना परिक्षितगढ मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक विशम्बर दयाल थाना सिविल लाईन मेरठ ।
2. व0उ0नि0 मौ0 उवैस थाना सिविल लाईन मेरठ ।
3. है0का0 1091 सचिंत कुमार थाना-सिविल लाईन मेरठ ।
4. है0का0 723 मनोज कुमार थाना सिविल लाईन मेरठ ।
5. का0-2391 राहुल थाना सिविल लाईन मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें