मंगलवार, 21 मार्च 2023


दैनिक सच्चाईयाँ:मेरठ-ऑल इंडिया मीडिया क्लब रजिस्टर्ड दिल्ली के बैनर तले पत्रकारों ने मिलकर फूलों से खेली जमकर होली
ऑल इंडिया मीडिया क्लब रजिस्टर्ड दिल्ली के बैनर तले पत्रकारों ने मिलकर फूलों से खेली जमकर होली All India Media Club मेरठ ( सचिन जैन ) ऑल इंडिया मीडिया क्लब के बैनर तले मेरठ के मंगल पांडे नगर में स्थित प्रेस क्लब में दिनेश गोयल ( बाबा / वरिष्ठ पत्रकार ) की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह एडीएम सिटी मेरठ व सुमित कुमार जिला मेरठ सूचना विभाग अधिकारी रहे ।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने मिलकर गुलाब के फूलों से जमकर खेली होली तत्पश्चात उपस्थित पत्रकार साथियों ने होली के गाने और कविताए सुनाई । इस समारोह में ऑल इंडिया मीडिया क्लब के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह ठाकुर ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए सभी पत्रकारो से एकजुट होने का आग्रह किया और मुख्य अतिथियों का फूल | माला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात जिला मेरठ सूचना विभाग अधिकारी ने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तत्पश्चात उपस्थित सभी पत्रकारों ने फूलों से जमकर खेली होली और एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व | उपस्थित सभी लोगों ने जलपान किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑल इंडिया मीडिया क्लब के मेरठ मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा , मेरठ महानगर अध्यक्ष सनी कश्यप , मेरठ महानगर उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार , मेरठ खरखोदा ब्लॉक | अध्यक्ष सोहन सिंह , पश्चिमी उत्तर प्रदेश सदस्य सुमित कुमार व लावड ग्राम पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार का विशेष योगदान रहा ।
इस मौके पर ऑल इंडिया मीडिया क्लब के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह ठाकुर , उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह , मेरठ मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा , मेरठ मंडल उपाध्यक्ष दिनेश गोयल , ( बाबा / वरिष्ठ पत्रकार ) , मेरठ महानगर अध्यक्ष सनी कश्यप , मेरठ महानगर उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार , जिला मेरठ अध्यक्ष साधना शर्मा , जिला -मेरठ उपाध्यक्ष मंजू बाला शर्मा , अवतार सिंह गिल ,
मदन गोपाल , जितेंद्र शर्मा , नरेंद्र शर्मा , पंकज त्यागी , दिनेश चंद्रा , अतुल्य कुमार , ( फिल्मी कलाकार ) विष्णु अवतार रोहिल्ला , राम कुमारी ( कवि ) , प्रकाशदीप चौटाला ( संस्थापक सशक्त बेटियां फाउंडेशन ) , अरुण कुमार , संजय शर्मा , अरुण रस्तोगी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें