मंगलवार, 21 मार्च 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुशार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध
अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर
खास द्वारा सूचना पर अभियुक्तगण 1. जाकिर उर्फ जट्टल पुत्र इलियास निवासी हरि
मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ व 2.जाबेद पुत्र रहीसुद्दीन
निवासी गली नं0 26/5 लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को आज दिनांक
21.03.2023 को थाना पुलिस द्वारा कंजर वाले पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24.02.2023 को वादी साबिर पुत्र जमील निवासी खुशाल कालौनी थाना
लिसाडी गेट मेरठ को गोली लगने के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर अभियुक्त जाकिर
उर्फ जट्टल उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 109/23 धारा 147/148/149/307/504/506
भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक
तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभि0 जाकिर उर्फ
जट्टल उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/25/27 आयुध
अधिनियम की वृद्धि की गयी है और अभि0 जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त से शालीमार
गार्डन में वादी अब्दुल जब्बार के घर में हुयी चोरी के 2200 रुपये बरामद हुये है। इस
सम्बन्ध मे वादी अब्दुल जब्बार पुत्र स्व0 मोहम्मद जाहिद निवासी गली नंबर 1
शालीमार गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर
दिनांक 05.03.23 को वादी के घर में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर
मु0अ0सं0 136/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411
भादवि की वृद्धि की गयी है। अभि0 जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त व जाबेद उपरोक्त से
बरामद 1000/- (प्रति अभि0) कुल 2000/- बरामद हुये जो कोटला बाजार में एक दुकान
में साइड में पतली गली से दीवार तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर कुछ रूपये व घी की
पेटिया चोरी की थी। इस सम्बन्ध में थाना देहली गेट पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा
457/380 भादवि पंजीकृत है। अभि0गण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया
जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. जाकिर उर्फ जट्टल पुत्र इलियास निवासी हरि मस्जिद के पास समर गार्डन थाना
लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
2. जाबेद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी गली नं0 26/5 लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
अभियुक्त जाकिर उर्फ जट्टल से बरामदगी-
1.एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 109/23
धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
2. 2200 रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 136/2023 धारा 380 भा0द0वि0 थाना लिसाड़ी
गेट मेरठ।
3. 1000/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 36/23 धारा 457/380 भादवि थाना देहली
गेट।
अभियुक्त जाबेद उपरोक्त से बरामदगी
1. 1000/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 36/23 धारा 457/380 भादवि थाना देहली गेट
अभियुक्त जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 109/23 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना लिसाडी गेट
मेरठ
2.मु0अ0सं0 46/16 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना नौचन्दी मेरठ
3.मु0अ0सं0 703/22 धारा 120बी/302/506 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ
4.मु0अ0सं0 810/17 धारा 147/148/307/323/324/506 भादवि थाना लिसाडी गेट
मेरठ
5.मु0अ0सं0 1387/18 धारा 302 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ
6.मु0अ0सं0 1395/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1.उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह
2.उ0नि0 राहुल कुमार
3.है0का0 346 विजय प्रताप सिह
4.है0का0 702 राजीव
5.का0 1155 अरूण राणा
6.चालक का0 2617 मोहितथाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुशार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध
अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर
खास द्वारा सूचना पर अभियुक्तगण 1. जाकिर उर्फ जट्टल पुत्र इलियास निवासी हरि
मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ व 2.जाबेद पुत्र रहीसुद्दीन
निवासी गली नं0 26/5 लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को आज दिनांक
21.03.2023 को थाना पुलिस द्वारा कंजर वाले पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 24.02.2023 को वादी साबिर पुत्र जमील निवासी खुशाल कालौनी थाना
लिसाडी गेट मेरठ को गोली लगने के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर अभियुक्त जाकिर
उर्फ जट्टल उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 109/23 धारा 147/148/149/307/504/506
भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक
तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।अभि0 जाकिर उर्फ
जट्टल उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 3/25/27 आयुध
अधिनियम की वृद्धि की गयी है और अभि0 जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त से शालीमार
गार्डन में वादी अब्दुल जब्बार के घर में हुयी चोरी के 2200 रुपये बरामद हुये है। इस
सम्बन्ध मे वादी अब्दुल जब्बार पुत्र स्व0 मोहम्मद जाहिद निवासी गली नंबर 1
शालीमार गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर
दिनांक 05.03.23 को वादी के घर में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर
मु0अ0सं0 136/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411
भादवि की वृद्धि की गयी है। अभि0 जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त व जाबेद उपरोक्त से
बरामद 1000/- (प्रति अभि0) कुल 2000/- बरामद हुये जो कोटला बाजार में एक दुकान
में साइड में पतली गली से दीवार तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर कुछ रूपये व घी की
पेटिया चोरी की थी। इस सम्बन्ध में थाना देहली गेट पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा
457/380 भादवि पंजीकृत है। अभि0गण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया
जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. जाकिर उर्फ जट्टल पुत्र इलियास निवासी हरि मस्जिद के पास समर गार्डन थाना
लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
2. जाबेद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी गली नं0 26/5 लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
अभियुक्त जाकिर उर्फ जट्टल से बरामदगी-
1.एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 109/23
धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
2. 2200 रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 136/2023 धारा 380 भा0द0वि0 थाना लिसाड़ी
गेट मेरठ।
3. 1000/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 36/23 धारा 457/380 भादवि थाना देहली
गेट।
अभियुक्त जाबेद उपरोक्त से बरामदगी
1. 1000/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 36/23 धारा 457/380 भादवि थाना देहली गेट
अभियुक्त जाकिर उर्फ जट्टल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 109/23 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि थाना लिसाडी गेट
मेरठ
2.मु0अ0सं0 46/16 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना नौचन्दी मेरठ
3.मु0अ0सं0 703/22 धारा 120बी/302/506 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ
4.मु0अ0सं0 810/17 धारा 147/148/307/323/324/506 भादवि थाना लिसाडी गेट
मेरठ
5.मु0अ0सं0 1387/18 धारा 302 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ
6.मु0अ0सं0 1395/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1.उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह
2.उ0नि0 राहुल कुमार
3.है0का0 346 विजय प्रताप सिह
4.है0का0 702 राजीव
5.का0 1155 अरूण राणा
6.चालक का0 2617 मोहित
एक टिप्पणी भेजें