मंगलवार, 21 मार्च 2023

दैनिक सच्चाईयाँ:सहारनपुर-स्मार्ट सिटी योजना की खुली पोल - हल्की से बारिश से हुआ बुरा हाल - पुल कम्बोह पर कवर नाले के कई स्लेब टूटे - सड़कों पर चलना हुआ दुश्वार - पार्षद मंसूर बदर ने अधिकारियो से दर्ज कराई शिकायत
सहारनपुर : स्मार्ट सिटी के तहत शहर में सिविल लाइन डालने के चलते हैं खोदी गई सड़कों पर हल्की सी बारिश में लोगों का चलना जान जोखिम में डालना साबित हो रहा है - सबसे बुरा हाल मिगलानी बिल्डिंग और आनंद नगर मार्ग का हैं और पुल कम्बोह पर कवर नाले की कई स्लैब टूटे हुए हैं -
पार्षद मंसूर बदर ने कार्यों की शिकायत अधिकारियो से दर्ज कराई है - मंसूर का कहना है की रमजान शुरू होने वाले हैं और मुस्लिम इलाके के पुल कबोह की सड़क का बुरा हाल हैं - कवर नाले की स्लैब टूटे हैं जिससे कोई भी घटना घटित हो सकती हैं।
ऐसे ही हाल मिगलानी बिल्डिंग मुख्य मार्ग व आनंद नगर मार्ग का हैं यहां 6 माह पहले सीवर का काम पूरा हो चूका हैं - बरसात की वज़ह से सड़क में जगह जगह गड्डे हो गए हैं व मिट्टी की वज़ह से लोग गिर रहे हैं -मोहल्ले वासियों की शिकायत के बाद भी स्मार्ट सिटी अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है!
एक टिप्पणी भेजें