मंगलवार, 21 मार्च 2023
आज दिनांक 21.03.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ निर्देशानुसार,
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के निकट
पर्यवेक्षण में थाना किठौर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग करते हुए एक अभियुक्त
राशिद पुत्र पीरू निवासी ग्राम कायस्थबड्डा थाना किठौर मेरठ को समय 11.05
बजे जिशान के कोल्हू के पास कस्बा किठौर मेरठ से गिरफ्तार किया गया,
जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01
मिस कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना किठौर पर
मु0अ0सं0-72/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम
विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा
रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. राशिद पुत्र पीरू निवासी ग्राम कायस्थबड्डा थाना किठौर मेरठ।
बरामदगी–
1. एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मिस
कारतूस .315 बोर
अभियुक्त राशिद का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 72/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
2. मु0अ0सं0 35/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. विनय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर
2. उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ
3. उ0नि0 ऋषिदेव थाना किठौर मेरठ
4. का0 1806 नरेन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ
एक टिप्पणी भेजें