गुरुवार, 9 मार्च 2023


लोधा के गांव बिनूपुर में शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका, जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़ लोधा के गांव बिनूपुर निवासी 19 वर्षीय युवक हर्षित पुत्र बनी सिंह का शव गांव से बाहर जंगल में शीशम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह महिलाएं जंगल में शौच करने के लिए जा रही थीं, तभी गांव से बाहर एक शीशम के पेड़ पर फांसी के फन्दे पर युवक लटका दिखा, तो महिलाएं जंगल में शौच करने के बजाए उल्टे पांव शोर मचाती हुई गांव की तरफ दौड़ीं,शीशम के पेड़ पर जंगल में लटके युवक के शव को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ने लगे।
जंगल में शीशम के पेड़ के पास लोगों की भीड़ जुट गई। युवक के पेड़ पर लटकने की सूचना पर परिवार के लोग पहुंच गए और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर लोधा थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। शीशम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके युवक के शव को नीचे उतारा।मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शीशम के पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई है। लोधा पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
एक टिप्पणी भेजें