गुरुवार, 9 मार्च 2023

दिग्गज कारोबारी और अदाणी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अदाणी की मुश्किलें धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही हैं। अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अदाणी की संपत्ति 24 जनवरी के बाद लगातार गिर रही थी और वे अमीरों की लिस्ट में 34वें स्थान पर आ गए थे
लेकिन बीते एक हफ्ते से उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है।गौतम अदाणी की संपत्ति बढ़कर 54 अरब डॉलर हो गई है। पिछले एक हफ्ते में शेयरों में जारी तेजी के बाद अदाणी ने अमीरों की लिस्ट में जोरदार वापसी की है। उनकी नेटवर्थ में तेज इजाफा हुआ है, जिसके बाद अदाणी ने अरबपतियों की लिस्ट में ऊंची छलांग लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें